Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

14 दिनों के बाद भी गलगलिया पुलिस ने नही किया केस, एसपी को आवेदन देकर पीड़ित ई-रिक्सा चालक ने लगाई न्याय की गुहार।

सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज ।

गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाँव वार्ड नंबर 01 निवासी पीड़ित कृष्णा साह ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज से न्याय की गुहार लगाई है। किशनगंज पुलिस अधीक्षक से मिलकर सौंपे गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक पीड़ित कृष्णा साह 15 जून की शाम करीब 05 बजे गलगालिया कस्टम चेकपोस्ट समीप के टोटो स्टैंड पर टोटो लेकर खड़ा था कि तभी सटे बंगाल ड़ेंगूजोत गाँव के चार-पांच लोग लाठी डंडा से लैस होकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों के बीच बचाव से उसकी जान बच गई। पीड़ित के परिजनों ने उसी वक्त घायल अवस्था में उसे लेकर ठाकुरगंज अस्पताल में इलाज कराया। जिसके बाद अस्पताल के मेडिकल कागजात के साथ गलगलिया थाना में उसी दिन पीड़ित के द्वारा नामजद चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। वहीं आवेदन की रिसीविंग मांगने पर कहा गया कि रिसीविंग नही मिलती है। मगर आज 14 दिन बीतने के बाद भी गलगलिया थाना में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नही हुई। जबकि पीड़ित व उसके परिजन के द्वारा कई बार थाने का चक्कर लगाया गया तो थाना से सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिला।

इधर सभी आरोपियों के द्वारा पीड़ित को तथा उसके परिवार के लोगों को तरह तरह की धमकी दी जा रही है। पीड़ित कृष्णा साह द्वारा पुलिस अधीक्षक किशनगंज से मिलकर आवेदन दिया जिसमें कहा गया है कि किसी खास व्यक्ति के सिफारिश और प्रभाव से उसे इंसाफ नही मिल रहा है। जिससे गलगलिया पुलिस के इस कार्य से पीड़ित एवं उनके परिवार के लोग काफी असंतुष्ट हैं और पुलिस व कानून पर से उनका भरोसा उठ रहा है। पीड़ित ने बताया कि थाना से न्याय नही मिलने पर वो किशनगंज पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ित को न्याय का आश्वासन मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *