विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया से बोलबम के जयकारे के साथ कावंरियों का दल बाबा की नगरी के लिए रवाना हुआ। जानकारी के अनुसार गलगलिया निवासी भोला घोष के नेतृत्व में कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पहले बाजार स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई तथा अपने-अपने घरों से कांवर लेकर सावन की दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने के उद्देश्य से यह जत्था रवाना हुआ। हर वर्ष सावन में बाबा के दर्शन को जाने वाले भोला घोष सहित कावंरियों ने कहा कि यहां से हम लोग सबसे पहले सुल्तानगंज में गंगा स्नान कर जल भरेंगे और फिर वहां से बाबा के बैजनाथ धाम पहुंचकर बाबा को जलाभिषेक करेंगे। कवारियां लोगों ने यह भी बताया कि जो भी कवारियां अपनी मन की मुराद को लेकर बाबा को श्रावण मास में जलाभिषेक करता है निश्चित ही उसकी मुराद बाबा वैद्यनाथ पूरी करते हैं। उसका यही प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सुल्तानगंज से लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम तक 115 किलोमीटर की यात्रा में 24 घंटे कावड़ यात्रा जारी रहता है और लोग हर्षोल्लास के साथ बोल बम के नारे लगाते हुए यह कांवड़ यात्रा पूरी करते हैं। इस दौरान उनके कई सहयोगियों ने मंगलयात्रा की कामना के साथ उन्हें विदाई दी। कांवरियोें में भोला घोष, चम्पा घोष, नानसी घोष, विवेक रजक सहित दर्जनों लोगों एवं महिलाओं ने भगवा वस्त्र धारण कर बोल बम के जयकारे लगाते हुये बाबा बैजनाथ के लिये रवाना हुये हैं।
गलगलिया से कावंरियों का जत्था, बोलबम के जयकारे के साथ, बैजनाथ धाम के लिए हुए रवाना।

















Leave a Reply