विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के गलगलिया बाजार में बीती रात एक चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नकदी पैंतालीस हजार रुपये सहित करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। यह चोरी की घटना गलगलिया बाजार निवासी राघव प्रसाद गुप्ता के घर में हुई है। जब चोर चार दिवारी फांद कर घर में प्रवेश कर रहा था तभी पड़ोस के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में ये कैद हो गया। घटना को लेकर पीड़ित राघव गुप्ता ने गलगलिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। गलगलिया थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि बीती रात हम परिवार के लोग रात्रि भोजन कर करीब 11 बजे सो गए और सुबह दिनांक- 30.08.20 को करीब 08 बजे देखें की घर में रुपया और गहना रखा दो बैग गायब है। घर का मुख्य दरवाजा भीतर से बंद मिला जिससे उन्हें संदेह हुआ कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा चार दिवारी को फांद कर घर में प्रवेश किया गया और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए दोनों बैग में नगद करीब पैंतालीस हजार रुपया एवं सोने, चाँदी का गहना जिसकी किमत करीब डेढ़ लाख रुपया था। वहीं पीड़ित के पड़ोस के घर के बाहर लगे सीसीटीवी को फुटेज को जब खंगाला गया तो स्पष्ट हुआ कि रात 01 बजकर 50 मिनट पर एक युवक दीवार को फांदकर पीड़ित के घर मे प्रवेश किया है।
गलगलिया पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित के द्वारा उक्त घटना को लेकर आवेदन दी गई है वहीं सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। घटना के उद्भेदन को लेकर प्रयास जारी है।