विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के सहनी टोला गांव निवासी महिला ने हाल ही में शादी हुई अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर थाने में आवेदन दिया है। महिला ने गलगलिया थाना क्षेत्र के निचान बस्ती वार्ड नंबर- 07 निवासी मुन्ना राम को आरोपित किया है। बताया है कि उसकी पुत्री की हाल में ही शादी हुई थी और पढ़ाई पूरी करने के लिए यहीं रह रही थी। हर दिन की तरह दिनांक 26.06.24 को समय दिन के करीब 11 बजे गलगलिया बस स्टैंड स्थित कम्पुटर क्लास के लिये निकली थी और समय पर घर नहीं पहुँचने पर घरवाले उसके दोनों नंबर पर संपर्क किये तो मोबाइल बंद मिला। जिसके बाद घरवाले कम्प्यूटर क्लास एवं अपने सभी रिस्तेदार के यहाँ खोज-बीन किया। मगर कही कुछ पता नहीं चला कि उनकी पुत्री कहाँ है। वहीं अगले दिन सुबह गलगलिया बस स्टैंड में खोज-बीन के दौरान घरवालों को पता चला कि उनकी पुत्री को 12 बजे दिन में मुन्ना राम उम्र 24 वर्ष, पे० बालदेव राम, सा०-निचान बस्ती वार्ड नं0-07, थाना- गलगलिया, जिला-किशनगंज अपने तीन-चार सहयोगियों के साथ एक चार पहिया वाहन में उठाकर ले गये। पीड़ित माँ ने बताया कि जिस रंग का कपड़ा मेरी पूत्री पहन कम्प्यूटर क्लास गई थी, लोगों ने उस कपड़े की पहचान की है। जिससे परिजनों को पूर्ण विश्वास हुआ कि जिसे उठाकर ले गए वो उन्ही की पुत्री थी। और किसी गलत नियत से उसे कहीं छुपा कर रखा है। इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित माँ द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।