शशि कोशी रोक्का, किशनगंज।
इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के निमुगुरी बीओपी के जवानों और गलगलिया पुलिस के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया।
गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एसएसबी निमुगुरी बीओपी और गलगलिया पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमांत क्षेत्र के गलगलिया थाना अंतर्गत एनएच 327 ई बंदरबाड़ी के पास मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही एसएसबी 41वीं बटालियन के जी कंपनी निमुगुरी बीओपी के जवानों और गलगलिया पुलिस ने एक छापेमारी दल का गठन किया।
दल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नजर रखते हुए एनएच 327 ई बंदरबाड़ी के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर व्यक्ति की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 91.04 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम बप्पा रॉय, पिता चंदन रॉय, पश्चिम बंगाल बताया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसएसबी ने आरोपी को मादक पदार्थ समेत गलगलिया थाना को सौंप दिया। गलगलिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।