Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया के जीवन ज्योति क्लिनिक में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

सारस न्यूज, गलगलिया।

रविवार को सीमावर्ती क्षेत्र के गलगलिया स्थित जीवन ज्योति क्लिनिक में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और दवाएं भी वितरित की गईं। इस शिविर का उद्घाटन एआईएमआईएम नेता गुलाम हसनैन, सिलिगुड़ी से आए चिकित्सक, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, और रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के पीआरओ आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर सिलीगुड़ी के मुखर्जी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, डेंटिस्ट, और आई स्पेशलिस्ट समेत विभिन्न चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध थीं। सैकड़ों लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

इसके साथ ही आस्था आई केयर, ठाकुरगंज के चिकित्सक ने आंखों के मरीजों की निःशुल्क जांच की और उन्हें चश्मे व दवाएं प्रदान कीं। यह शिविर जीवन ज्योति क्लिनिक के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। कंपनी ने सभी मरीजों के लिए मुफ्त दवाओं की व्यवस्था की। मुख्य अतिथि गुलाम हसनैन ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से गरीब मरीजों को बहुत लाभ मिलता है, क्योंकि बाहर जाकर इलाज कराना उनके लिए कठिन होता है। उन्होंने इस तरह के आयोजन को सराहनीय बताया।

इस शिविर का आयोजन दिना नाथ शर्मा ने किया था। उन्होंने मुखर्जी हॉस्पिटल के चिकित्सकों और जीवन ज्योति क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. एस. कुमार कर्ण का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुखर्जी हॉस्पिटल के डॉ. पंकज बर्मन (एमडी मेडिसिन) और आस्था आई केयर के डॉ. हर्षित शर्मा की उपस्थिति ने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। शिविर के आयोजन में अताउर रहमान, एमडी शाकिर, एएनएम प्रियंका राम, प्रवीण कुमार, जीवन चाकी, रामबाबू साहनी, संजय कुमार, आयुष कुमार, देवांशु शर्मा, सोनू ठाकुर, और अनन्या कुमारी समेत कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *