Post Views: 705
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
तेरी मुस्कान
तू मेरी जिंदगी का
सबसे हसीन पल है,
तू ही मेरा आज और
तू ही मेरा कल है।
चाहे जितनी भी हो परेशानी
जिंदगी में मेरी
तेरी मुस्कान मेरी
हर समस्या का “हल’ है।
हार जाती हूं जब मैं
मन के अंतर्द्वंद से,
तुझसे ही तो मिलता मुझे
जीवन जीने का “बल’ है।
तुझसे ही तो पूर्ण है जीवन
माँ बनने का सौभाग्य मिला,
तेरी खुशियों की दुआ
मेरे मन मे हरपल है।
बिंदु अग्रवाल
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
तेरी मुस्कान
तू मेरी जिंदगी का
सबसे हसीन पल है,
तू ही मेरा आज और
तू ही मेरा कल है।
चाहे जितनी भी हो परेशानी
जिंदगी में मेरी
तेरी मुस्कान मेरी
हर समस्या का “हल’ है।
हार जाती हूं जब मैं
मन के अंतर्द्वंद से,
तुझसे ही तो मिलता मुझे
जीवन जीने का “बल’ है।
तुझसे ही तो पूर्ण है जीवन
माँ बनने का सौभाग्य मिला,
तेरी खुशियों की दुआ
मेरे मन मे हरपल है।
बिंदु अग्रवाल
Leave a Reply