• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया में मार्बल्स लदे ट्रक ने यूपी नंबर ट्रक को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

मंगलवार को गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्यनिषेध चेक पोस्ट के समीप बाजार बस्ती एनएच 327ई पर देर रात लगभग 11:30 बजे ठाकुरगंज के ओर से आ रहे एक मार्बल्स लदे तेज रफ्तार 22 चक्का राजस्थान नंबर ट्रैक ने यूपी नंबर ट्रैक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगों में कुछ पल के लिए खलबली सी मच गई, चीख पुकार सुनकर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे तो देखा की ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई।

दोनों ट्रैकों के बीच भिड़ंत इतनी भयानक थी कि राजस्थान नंबर ट्रक चालक लगभग 2 घंटे तक ट्रैक के अंदर ही फांसे रहे। स्थानीय ग्रामीण एवं मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर जांच कर रहे जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से ट्रक पर फंसें ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं स्थानीय चश्मदित लोगों ने नाम गुप्त रखने के शर्त पर बताया कि बंगाल सीमा पर बंगाल पुलिस के द्वारा रात के अंधेरे में गाड़ियों से अवैध वसूली करतीं हैं। जिस के चलते हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जाम के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती है। इससे पूर्व भी कई सड़क दुर्घटना बंगाल पुलिस के लापरवाही के कारण हो चुकी है बिहार में रह रहे स्थानीय लोगों ने बंगाल पुलिस के कार्यशैली पर सांवले निशाने खड़े किए। स्थानीय निवासियों द्वारा बंगाल पुलिस पर अवैध वसूली के लगाए गए आरोप पर खबर लिखे जाने तक बंगाल पुलिस के किसी भी अधिकारी का प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *