विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारतीय स्टेट बैंक गलगलिया की शाखा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृतक के लाभार्थी को दो लाख रूपये का चैक देकर राहत पहुंचाने का काम किया है। जानकारी देते हुए शाखा के प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि गलगलिया लकड़ी डिपू निवासी सद्दाम हुसैन ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अपना बीमा करवाया था परन्तु 29 जुलाई 2023 को अचानक सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई।
शाखा प्रबंधक व बैंक के अन्य कर्मियों के प्रयासों से मृतक के भाई मो० सज्जाद को दो लाख की राशी यानि बीमा कवर प्रदान किया गया। हलांकि बीमा की राशि मिलने में एक वर्ष से भी ज्यादा समय लग गए जिसका कारण मृतक खाताधारी के नॉमिनी नाम में गड़बड़ी होना बताया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ लोगों को उठाना चाहिए ताकि संकट की घड़ी में परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी ग्राहक को बीमा सम्बन्धित कोई भी जानकरी लेना हो तो शाखा में आकर बात कर सकते हैं।
