सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
कोइमारी वार्ड संख्या 5 की एक युवती के अपहरण और उसे दूसरे राज्य में ले जाकर जबरन देह व्यापार में धकेलने के गंभीर मामले में बहादुरगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 2 अप्रैल की है, जब गांव की युवती (बदला हुआ नाम – जमीला) सुबह लगभग 10 बजे मक्का के खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान दानिश नामक युवक ने उसे बेहोशी की दवा देकर अगवा कर लिया और अपने साथियों की मदद से उसे राजस्थान के मकराना ले गया।
आरोप है कि वहां युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसे किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की योजना बनाई जा रही थी। इस बीच दानिश के साथियों ने जबरन युवती का निकाह उसी से करा दिया।
बाद में दानिश की एक बातचीत के दौरान यह पता चला कि वह युवती को चंडीगढ़ भेजने की योजना बना रहा था। यह सुनकर युवती घबरा गई और किसी तरह मौका पाकर अपने भाई को, जो अजमेर में काम करता है, पूरी घटना की जानकारी दी।
भाई ने तुरंत हरकत में आते हुए युवती को ढूंढ़ निकाला और बहला-फुसलाकर उसे घर वापस लाने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी दानिश के साथी रिजवान और नौशाद को उनके परिजन स्कॉर्पियो गाड़ी में लेकर मौके से फरार हो गए।
इस मामले में पीड़िता ने दानिश और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ बहादुरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए थाना कांड संख्या 180/25 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।