• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हर टोला, हर परिवार तक पहुँची सरकार: किशनगंज में चला सेवा शिविर अभियान।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अगुवाई में किशनगंज जिले में “सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा” पहल के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविरों की श्रृंखला शुरू की गई। इसका मकसद जिले के अनुसूचित जाति और जनजाति बहुल क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद और वंचित परिवारों को सीधे सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।

इस पहल के तहत जिले की सभी 7 प्रखंडों की 59 पंचायतों के चयनित 59 अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में शिविर लगाए गए। इन शिविरों के माध्यम से 22 प्रमुख सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को सीधा लाभ दिया गया।

प्रमुख शिविर स्थल और प्रशासनिक भागीदारी:

बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत स्थित बासबाड़ी आदिवासी टोला में आयोजित शिविर में जिला पदाधिकारी विशाल राज स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड समेत कई आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए।

विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अलग-अलग टोलों का दौरा कर सेवा वितरण सुनिश्चित किया:

  • जिला कल्याण पदाधिकारी ने किशनगंज प्रखंड के हालामाला-रामकलोनी और सारोगोड़ा टोलों का भ्रमण किया।
  • जिला परिवहन पदाधिकारी ने गाछपाड़ा-टेंगरमारी (वार्ड 2) समेत कई टोलों में भाग लिया।
  • सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई ने दिघलबैंक प्रखंड के करूआमनी- पोठिमारी (वार्ड 6 व 11) में उपस्थिति दर्ज की।

प्रमुख सेवाएँ जो शिविरों में प्रदान की गईं:

  1. राशन कार्ड उपलब्धता: पात्र लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा गया।
  2. बच्चों का स्कूल नामांकन: स्कूल से वंचित बच्चों को नजदीकी विद्यालयों में नामांकित किया गया।
  3. आँगनबाड़ी सेवाओं से जोड़ाव: गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों को सेवाओं से जोड़ा गया।
  4. बर्थ व डेथ सर्टिफिकेट: बिना दस्तावेज वाले व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र जारी किए गए।
  5. आधार कार्ड सेवा: आधार निर्माण एवं अपडेट की सुविधा शिविर स्थल पर उपलब्ध कराई गई।
  6. ई-श्रम और श्रमिक पंजीकरण: मजदूरों को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर गोल्डन कार्ड दिए गए।
  7. आयुष्मान भारत योजना: पात्र परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराए गए, साथ ही हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ।
  8. प्रधानमंत्री आवास योजना: बेघर लाभार्थियों को आवास योजना से जोड़ा गया।
  9. वास भूमि एवं बदोबस्ती: भूमिहीनों को जमीन आवंटित कर पर्चा वितरित किया गया।
  10. सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ: पेंशन, कन्या विवाह, पारिवारिक लाभ, मातृत्व योजना आदि में आवेदन व स्वीकृति।
  11. दिव्यांग सहायता: पात्र दिव्यांगजनों को चश्मा, हियरिंग एड, तिपहिया साइकिल वितरित की गई।
  12. हर घर नल योजना: पीने के पानी हेतु ऑन-स्पॉट आवेदन स्वीकृत किए गए।
  13. मनरेगा जॉब कार्ड: बिना कार्ड वाले श्रमिकों का पंजीकरण कर कार्ड वितरित किए गए।

इस व्यापक सेवा शिविर का उद्देश्य था कि शासन की पहुँच अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक हो सके, साथ ही प्रशासनिक पारदर्शिता को भी बल मिले। शिविरों में पंचायत प्रतिनिधियों, बीडीओ, सीओ सहित सभी विभागीय कर्मियों की भागीदारी रही।

जिला प्रशासन का अगला विशेष शिविर दिनांक 31 मई 2025 को आयोजित होगा, जिसमें कुल 62 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों को शामिल किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी श्री रविशंकर तिवारी और परिवहन पदाधिकारी श्री अरुण कुमार भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *