• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जी.बी.एम. स्कूल में बुद्ध जयंती पर्व धूमधाम से सम्पन्न — प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी वाहवाही।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


जी.बी.एम. स्कूल, किशनगंज में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिसर ज्ञान, कला और संस्कार से सराबोर हो उठा। पूरे आयोजन में छात्रों की सहभागिता, शिक्षकों की देखरेख और अभिभावकों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथियों में विद्यालय के निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता श्री मिक्की साहा, योगगुरु श्री रविदास, जिला शतरंज संघ के सचिव श्री शंकर नारायण दत्ता एवं संयुक्त सचिव श्री कमल कर्मकार उपस्थित रहे। साथ ही प्रमुख अभिभावक श्री नरेंद्र सिंह और श्रीमती आशा शैजू की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

बुद्ध के विचारों से बच्चों को किया प्रेरित

निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध का ‘धर्म चक्र’ जीवन के निरंतर परिवर्तन और आत्मज्ञान का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से जीवन में अहिंसा, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
योगगुरु श्री रविदास ने गौरव से बताया कि “जी.बी.एम. स्कूल का नाम गौतम बुद्ध से जुड़ा है और यह संस्थान अपने आदर्शों से उस नाम को सार्थक कर रहा है।”

तीन बड़ी प्रतियोगिताएं — 400 से अधिक छात्रों की भागीदारी

बुद्ध जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यालय में तीन प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं — चित्रकला, शतरंज एवं प्रश्नोत्तर। विद्यार्थियों को तीन समूहों (नर्सरी–1, कक्षा 2–5, और कक्षा 6–8) में विभाजित कर उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता:

  • समूह अ (नर्सरी–1):
    • प्रथम – अभिषेक पूर्वे
    • द्वितीय – सुमन कुमारी
    • तृतीय – आरोही सिंह
  • समूह ब (कक्षा 2–5):
    • प्रथम – श्रुति टेलर
    • द्वितीय – संध्या कुमारी
    • तृतीय – राजदीप नंदी
  • समूह स (कक्षा 6–8):
    • प्रथम – कृतिका मल्लिक
    • द्वितीय – प्रगति बिस्वास
    • तृतीय – खुशी कुमारी

प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता:

  • समूह क (कक्षा 2–5):
    • प्रथम – संध्या कुमारी
    • द्वितीय – निहारिका कुमारी
    • तृतीय – अनुज यादव
  • समूह ख (कक्षा 6–8):
    • प्रथम – चंदन कर्मकार
    • द्वितीय – तमीम इकबाल
    • तृतीय – विश्वजीत कुमार

शतरंज प्रतियोगिता:

  • समूह स (नर्सरी–1):
    • प्रथम – अर्णव राज
  • समूह अ (कक्षा 2–5):
    • प्रथम – खुशी कुमारी
    • द्वितीय – मानव कुमार
    • तृतीय – अर्जुन यादव
  • समूह ब (कक्षा 6–8):
    • प्रथम – आदित्य सिंह
    • द्वितीय – नव्या कुमारी
    • तृतीय – पीयूष कुमार

शिक्षकों के लिए भी थी विशेष चित्रकला प्रतियोगिता

छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के बीच भी रचनात्मकता की झलक देखने को मिली।

  • प्रथम स्थान – सुमन ठाकुर
  • द्वितीय स्थान – कुबेरी केशरी
  • तृतीय स्थान – ममता कुमारी

सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुति रही। कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित भावनात्मक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अन्य कक्षाओं के छात्रों ने भी गीत, कविता एवं नृत्य से वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

पुरस्कार वितरण एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन

मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों के चेहरे गर्व से दमक उठे। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों में प्रसाद का वितरण किया गया।

पूरे आयोजन में रहा शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय प्रबंधक श्री अतुल रौशन और शिक्षकों – श्री अमित दत्ता, श्री विकास नाथ झा, श्रीमती एंजेलिना लेप्चा, श्रीमती सुमन ठाकुर, श्रीमती रिया कुमारी, श्रीमती सायमा रजनी, श्रीमती मारिया रहमानी, श्रीमती सायदा परवीन, श्रीमती रेशमी खातून तथा श्रीमती श्वेता कुमारी – की भूमिका सराहनीय रही।

अभिभावकों व अतिथियों ने विद्यालय की प्रशंसा की

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *