Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

विगत सोमवार से स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित 24वीं जिला स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ।

समापन समारोह में डीएम विशाल राज अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए इस खेल को विधिवत सीखने और अनुशासन के साथ खेलने की सलाह दी, ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, विशिष्ट उद्योगपति डॉ. राजकरण दफ्तरी, वार्ड पार्षद मोहम्मद कलीमुद्दीन, बेथल मिशन स्कूल की निदेशक ए. कविता जूलियाना, कलवार समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, उदय शंकर दुबे, डीपीएस के निदेशक आसिफ इकबाल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार, स्पीड किड्स के निदेशक दीप कुमार, डॉ. प्रो. लिपि मोदी, संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर, आयशा खातून, सुनील कुमार जैन, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक तहफीमूर रहमान, शिक्षक मिथिलेश झा, श्रीमती रिंकी झा, उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में लगभग 700 पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सभी 20 विभागों के शीर्ष विजेता, सभी प्रतिभागी, तथा प्रमुख प्रायोजक शामिल थे, जिनमें बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर, विजय मार्बल्स, हसन ब्रदर्स, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पीड किड्स, किडजी, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, मोहम्मद कलीमुद्दीन, सुनील कुमार जैन, मोहम्मद तारिक अनवर, पदम जैन, श्रीमती रिंकी झा, कार्मल मिशन स्कूल के जॉनसन ईशाक, मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल के सन्नी मजूमदार आदि शामिल थे।

सभी विजेताओं ने पुरस्कार प्राप्त कर गर्व महसूस किया। उपस्थित गणमान्य लोगों ने जिला चैंपियन मुकेश कुमार और जिला महिला चैंपियन श्रेया संकल्प सहित अन्य विजेताओं को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *