राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
लोहारपट्टी स्थित शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का शनिवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में भाग लिया।
शोभा यात्रा शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहां भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात शोभा यात्रा पुनः कथा स्थल पर लौटी, जहां कथावाचक अमन शास्त्री महाराज की उपस्थिति में भक्तों ने फूलों की होली खेली।
फूलों की होली के दौरान भक्त भक्ति संगीत पर झूमते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसे ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। इसी के साथ 9 दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का विधिवत समापन हुआ।
इस अवसर पर कथावाचक अमन शास्त्री महाराज ने कहा कि राम कथा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री राम के जीवन और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि भगवान राम का जीवन सत्य, न्याय और परोपकार का अनुपम उदाहरण है।
शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने इसे एक अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा से उन्हें इस पावन महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसे वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।
