राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा का समापन धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
महिलाओं ने निभाई परंपरा
इस अवसर पर बंगाली समुदाय की महिलाओं ने परंपरा अनुसार मां दुर्गा का खोइचा भरकर उन्हें सिंदूर अर्पित किया। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाकर माता को नमन किया और नम आंखों से विदाई दी। यह दृश्य अत्यंत भावुक था, जहाँ आंखों में आंसू और चेहरों पर मुस्कान दोनों दिखाई दे रहे थे।

पूजा पंडालों में रही भीड़भाड़
पूजा पंडालों में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आराधना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से विशेष सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

विसर्जन जुलूस में गूंजे जयकारे
प्रतिमा विसर्जन के लिए भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्रद्धालु मां दुर्गा के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे और उनके साथ ढोल-नगाड़े एवं अन्य वाद्य यंत्रों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही थी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दुर्गा पूजा के समापन और विसर्जन जुलूस को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष बल तैनात किए गए थे, जिन्होंने विसर्जन मार्ग और पूजा पंडालों में व्यवस्था बनाए रखी।