सारस न्यूज, किशनगंज।
खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता-2025 का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज (भा.प्र.से.) ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का आयोजन रविवार को स्थानीय खगड़ा शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां स्टेडियम में किया गया, जिसमें अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिका प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन अवसर पर उपशारीरिक शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रहलाद कुमार ने जिला पदाधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत किया। बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा सभी ने मिलकर बिहार गीत गाया। इसके उपरांत, जिला पदाधिकारी ने खुले आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संकल्प दिलाया।
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 600 बालक-बालिका एवं टीम प्रभारी शामिल हुए। एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल जैसी विधाओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि विद्यालयों में खेलकूद का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों में खेल के प्रति प्रतिस्पर्धात्मक भावना को और अधिक निखारें, ताकि वे जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकें।
खेल पदाधिकारी श्री प्रहलाद कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में चहुँमुखी विकास का होना अत्यंत आवश्यक है। प्रथम दिन एथलेटिक्स स्पर्धाओं में अंडर-14 बालक/बालिका वर्ग में 60 मीटर व 600 मीटर, तथा अंडर-16 वर्ग में 100 मीटर व 800 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार, रेड क्रॉस सचिव श्री मिक्की साहा, शारीरिक शिक्षक श्री अतहर हसन, श्री प्रकाश कुमार, जमील अहमद, श्री सौरभ कुमार, श्रीमती तृप्ति चटर्जी, श्रीमती मामुनी खातून, इक़बाल हुसैन, श्री उदय कुमार झा, सद्दाम हुसैन, त्रिपुरारी सिंह, मनीष कुमार, अन्य सहायक शिक्षक, शारीरिक शिक्षक एवं सभी टीम प्रभारी उपस्थित थे।