• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिवरात्रि पर निकाली गई भव्य शिव बारात, भक्तिमय हुआ किशनगंज में माहौल

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को किशनगंज में भव्य शिव बारात निकाली गई। यह शुभ यात्रा पूरव लपाली रोड स्थित भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। भगवान शिव के रूप में सजे बालक की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु पूरे श्रद्धा-भाव से बारात का स्वागत करते नजर आए।

शिव बारात में भगवान शिव के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। बारात में भूत-प्रेतों की टोली नृत्य करते हुए आगे बढ़ रही थी, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसके अलावा, बाल कलाकारों ने भगवान हनुमान, विष्णु, ब्रह्मा आदि के रूप धारण कर धार्मिक आस्था को और प्रबल किया।

बारात के दौरान भगवान शिव के स्वरूप में सजे बालक हवा में विभूति बिखेरते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे वातावरण अलौकिक प्रतीत हो रहा था। इसके अलावा, शिव तांडव और माता चंडी के नृत्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शिव बारात भूतनाथ गौशाला से प्रारंभ होकर कैल्टैक्स चौक, धर्मशाला रोड, महावीर मार्ग रोड, गांधी चौक, फल चौक, गुदरी बाजार, लोहारपट्टी और मोतीबाग होते हुए ढ़ेकसरा काली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग के दोनों ओर भक्त हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए।

भक्तों का विश्वास है कि शिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात में शामिल होकर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। इस पावन अवसर पर पूरे शहर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *