Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” अभियान के तहत युवा आध्यात्मिक समिट का आयोजन।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” अभियान के अंतर्गत एक युवा आध्यात्मिक समिट का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना, उनमें आध्यात्मिक जागरूकता जगाना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में उनकी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

यह आयोजन खेल विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन किशनगंज के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री विशाल राज (भा.प्र.से) ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रारंभिक गतिविधियाँ

सुबह 7 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हवाई अड्डा मैदान खगड़ा से खेल भवन तक मैराथन दौड़ से हुई। इसके तुरंत बाद साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो – जीवन संवारो” और “युवा शक्ति – राष्ट्र की शक्ति” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

10 बजे दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य सत्र की शुरुआत हुई। जिले भर से आए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और युवा प्रतिनिधियों ने इसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

मुख्य सत्र एवं संवाद

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, आत्मसंयम और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। योग, प्राणायाम और ध्यान अभ्यास ने प्रतिभागियों को मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव कराया।

11 बजे आयोजित “नशा मुक्ति – अनुभव साझा” सत्र विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें उन युवाओं ने अपनी कहानी बताई, जिन्होंने नशे की लत को छोड़ा और आज समाज में सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उनके अनुभवों ने उपस्थित युवाओं को गहराई से प्रभावित किया।

इसके पश्चात 12 बजे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। नाटक, गीत-संगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने नशा मुक्ति का संदेश सरल और प्रभावी ढंग से पहुँचाया।

दोपहर 1 बजे “युवाओं की परिचर्चा” आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने खुलकर चर्चा की कि नशे की समस्या को समाज से खत्म करने के लिए सरकार, समाज और स्वयं युवा किस तरह योगदान दे सकते हैं।

समापन एवं संदेश

समापन सत्र में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:

“भारत का भविष्य उसके युवाओं के हाथों में है। यदि युवा सही दिशा में चलें और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें, तो वे राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं। किशनगंज का हर युवा अगर नशामुक्त रहने का संकल्प ले, तो यह आंदोलन जनआंदोलन का रूप ले सकता है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और सम्मान चिन्ह दिए गए। उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से ‘नशा मुक्त भारत’ बनाने की शपथ भी ली।

भविष्य की योजना

इस आयोजन ने किशनगंज जिले में नशामुक्ति की दिशा में नई ऊर्जा का संचार किया है। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि ऐसे कार्यक्रम आगामी दिनों में हर प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि यह अभियान व्यापक जनआंदोलन का रूप ले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *