बुधवार को प्रखण्ड किशनगंज के ग्राम पंचायत दौला में मुख्यमंत्री वासस्थल क्रय सहायता योजना से प्राप्त भूमि पर 15 महादलित परिवारों हेतु निर्मित अम्बेदकर टोला आवासीय परिसर का स्थानीय विधायक कोचाधामन इजहार असफी, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा संबंधित लाभुकों का सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया।
उक्त आवासीय परिसर में प्रधामनंत्री आवास योजना से निर्मित आवास एवं अन्य योजनओं के अभिसरण से यथा मनरेगा से सड़क निर्माण, पेभर ब्लॉक, चहारदिवारी निर्माण, सामुदायिक चबूतरा एवं सोख्ता निर्माण, लोहिया स्वच्छ बिहार अयिभान से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण तथा सामुदायिक जागरूकता हेतु आईईसी कार्य अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित सचित्र दीवार लेखन एवं पीएचडी द्वारा हर घर नल का जल एवं बिजली विभाग द्वारा विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही संबंधित लाभुकों को जीविका समूह के साथ जोड़ा गया है। मौके पर लाभुको के चेहरे पर काफी प्रसन्नता दिखी।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को प्रखण्ड किशनगंज के ग्राम पंचायत दौला में मुख्यमंत्री वासस्थल क्रय सहायता योजना से प्राप्त भूमि पर 15 महादलित परिवारों हेतु निर्मित अम्बेदकर टोला आवासीय परिसर का स्थानीय विधायक कोचाधामन इजहार असफी, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा संबंधित लाभुकों का सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया।
उक्त आवासीय परिसर में प्रधामनंत्री आवास योजना से निर्मित आवास एवं अन्य योजनओं के अभिसरण से यथा मनरेगा से सड़क निर्माण, पेभर ब्लॉक, चहारदिवारी निर्माण, सामुदायिक चबूतरा एवं सोख्ता निर्माण, लोहिया स्वच्छ बिहार अयिभान से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण तथा सामुदायिक जागरूकता हेतु आईईसी कार्य अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित सचित्र दीवार लेखन एवं पीएचडी द्वारा हर घर नल का जल एवं बिजली विभाग द्वारा विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही संबंधित लाभुकों को जीविका समूह के साथ जोड़ा गया है। मौके पर लाभुको के चेहरे पर काफी प्रसन्नता दिखी।
Leave a Reply