सारस न्यूज़, गलगलिया प्रतिनिधि।
गलगलिया से बड़ी खबर सामने आई है। रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड पर जीएसटी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ₹2.17 करोड़ का डिमांड नोटिस जारी किया है। यह आदेश संयुक्त आयुक्त, एसजीएसटी किशनगंज-पूर्णिया द्वारा सेक्शन 73 के अंतर्गत 1 जनवरी 2026 को पारित किया गया। बीते चार घंटे से अधिकारी कंपनी के दस्तावेज़ों की जाँच कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इस नोटिस को वैध मानने से इंकार किया है और कहा है कि वह कानूनी उपायों के माध्यम से इस आदेश को चुनौती देगी। साथ ही सारस न्यूज़ द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा गया है की कोई छापेमारी नहीं हो रही है, बल्कि जीएसटी अधिकारी सर्वे कर रहे हैं। यह मामला अब कानूनी और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और आने वाले दिनों में इसके असर पर सबकी नज़र रहेगी।
आपको बता दें की जहाँ सरकार को लगता है की कंपनी ने कम GST भुगतान किया है वहां GST डिमांड भेजना एक सामान्य क़ानूनी प्रक्रिया है। इसके बाद कंपनी को जरुरी दस्तावेज दिखाना पड़ता है। या डिमांड सही होने की स्थिति में डिमांड की राशि देनी पड़ती हैं।
रीगल रिसोर्स लिमिटेड गलगलिया, इस इलाके की एक बड़ी कंपनी है और इस इलाके के कई लोग यहाँ काम करते हैं।
