• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शतरंज में गुकेश ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियन बनने पर देशभर में हर्ष।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

भारत के 18 वर्षीय डोम्माराजू गुकेश के शतरंज में विश्व चैंपियन बनने पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। चेन्नई, तमिलनाडु के निवासी गुकेश की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने किशनगंज के शतरंज परिवार को भी गर्व और हर्ष से भर दिया है।

जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि सिंगापुर में आयोजित विश्व शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम चक्र में गुकेश ने निवर्तमान विश्व चैंपियन चीन के 32 वर्षीय डींग लिरेन (रेटिंग 2728) को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। अपनी रेटिंग (2783) के साथ उन्होंने यह खिताब जीतते हुए 14वें और अंतिम चक्र में शानदार प्रदर्शन किया।

गुकेश ने यह खिताब 18 वर्ष की आयु में जीतकर 39 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो रूस के गैरी कास्पारोव ने 22 वर्ष की आयु में बनाया था। यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि इससे पहले चेन्नई के विश्वनाथन आनंद ने 2007, 2008, 2010 और 2012 में यह खिताब जीता था। शंकर नारायण दत्ता ने कहा कि गुकेश की यह उपलब्धि शतरंज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह खेल 100 से अधिक देशों में खेला जाता है।

गुकेश की इस सफलता पर किशनगंज जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष व डीएम विशाल राज समेत संघ के सदस्यों और कई अन्य गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की। बधाई देने वालों में डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, युगल किशोर तोषनीवाल, डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, प्रह्लाद कुमार, सुशांत गोप, धनंजय जायसवाल, ए कविता जूलियाना, कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मोहम्मद कलीमुद्दीन, विमल मित्तल, डॉक्टर एम. आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, दीप कुमार, सुनील कुमार जैन, आलोक कुमार, रवि राय, डॉक्टर शेखर जालन, और आसिफ इकबाल शामिल थे। सभी ने गुकेश को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *