राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। किशनगंज शहर के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर में सुबह से ही विशेष आयोजन आरंभ किया गया। वहीं, भक्तों की भीड़ भी सुबह से ही जुटने लगी थी। मंदिर को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। सुबह सबसे पहले हनुमान जी का श्रृंगार किया गया और पहली श्रृंगार आरती की गई।