सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना तथा जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में 12 अगस्त 2025 को “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस दिन आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रम:
- 🎭 सांस्कृतिक संध्या
- 🎨 तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता
- 🎀 तिरंगा राखी प्रतियोगिता
📍 स्थान: सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार, युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सामाजिक एकता को मजबूती देना है।
भागीदारी के नियम
- सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने के लिए इच्छुक कलाकारों का ऑडिशन 11 अगस्त 2025 को आयोजित होगा।
- तिरंगा रंगोली और तिरंगा राखी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी स्थल पर पंजीकरण कर सीधे हिस्सा ले सकते हैं।
📍 ऑडिशन स्थल: आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज
(स्वस्तिक कॉलोनी, डुमरियाभट्टा, पेट्रोल पंप के पास, बगल की गली में)
आयोजकों ने सभी विद्यार्थियों, नागरिकों और स्थानीय कलाकारों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देशप्रेम की भावना को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।
📞 संपर्क: जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, किशनगंज — 8409401938
जयहिंद! 🇮🇳