किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट संदेश दिया कि हर नागरिक तक समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जिले के सभी 259 हेल्थ सब सेंटर (HSC) को जल्द पूरी तरह क्रियाशील करने का निर्देश दिया ताकि गांवों तक प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
बैठक में डीएम ने आशा चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने और होम डिलीवरी पर सख्ती से रोक लगाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक कर ‘होम डिलीवरी मुक्त पंचायत’ बनाने की रणनीति बनाई जाए।
गैर संचारी रोगों (NCD) की स्क्रीनिंग पर भी बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते मधुमेह, हाई बीपी जैसी बीमारियों की पहचान जरूरी है। साथ ही, टीबी मुक्त पंचायत का लक्ष्य तेजी से हासिल करने की बात कही ताकि जिला इस दिशा में राज्य में मॉडल बन सके।
डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ नौकरी नहीं, सेवा का काम है। योजनाएं कागजों पर नहीं, जमीनी हकीकत में सफल दिखनी चाहिए।”
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट संदेश दिया कि हर नागरिक तक समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जिले के सभी 259 हेल्थ सब सेंटर (HSC) को जल्द पूरी तरह क्रियाशील करने का निर्देश दिया ताकि गांवों तक प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
बैठक में डीएम ने आशा चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने और होम डिलीवरी पर सख्ती से रोक लगाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक कर ‘होम डिलीवरी मुक्त पंचायत’ बनाने की रणनीति बनाई जाए।
गैर संचारी रोगों (NCD) की स्क्रीनिंग पर भी बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि समय रहते मधुमेह, हाई बीपी जैसी बीमारियों की पहचान जरूरी है। साथ ही, टीबी मुक्त पंचायत का लक्ष्य तेजी से हासिल करने की बात कही ताकि जिला इस दिशा में राज्य में मॉडल बन सके।
डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ नौकरी नहीं, सेवा का काम है। योजनाएं कागजों पर नहीं, जमीनी हकीकत में सफल दिखनी चाहिए।”
Leave a Reply