Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के भोपला गावं में विगत कई वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद मामले में सुनवाई हेतु पहुंचे एसडीएम एवं एसडीपीओ।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवापारा पंचायत स्तिथ भोपला गावं में आदिवासी समुदाय एवं एक अन्य पक्ष में बीते कई वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद मामले में सुनवाई हेतु आज किशनगंज एसडीएम लतिफुर रहमान अंसारी एवं एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार दलबल के साथ पहुंचे।

बताते चले कि बीते दिन भोपला गावं स्तिथ खाता संख्या 85 एवं 30 में कुल मिलाकर तेरह एकड़ जमीन में चल रहे विवाद को लेकर आदिवासी समुदाय के द्वारा जमीन पर कब्जा करने कि सुचना पुलिस प्रशाशन को मिली। जहां सुचना पर पहुंचे बहादुरगंज थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने दलबल के साथ विवादित भूमि पर पहुंचकर आदिवासी समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया एवं वरीय अधिकारियों को घटना की सुचना से अवगत कराया। जहां आज किशनगंज एसडीएम लतिफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार राम, थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, आरओ नौशाद हैदर अपने दलबल के साथ विवादित भूमि कि सुनवाई हेतु पहुंचे। जहां दोनों पक्षों की बातों को सुनकर एवं कागजातों का अवलोकन कर जल्द ही कार्यवाही का निर्देश दिया। वहीँ आदिवासी समुदाय के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षों पूर्व उक्त विवादित भूमि का लाल कार्ड का पर्चा आदिवासी समुदाय को अधिकारीयों द्वारा निर्गत किया जा चूका था बावजूद इसके द्वितीय पक्ष के द्वारा उक्त जमीन पर जोत आबाद किया जा रहा है एवं आदिवासी समुदाय के लोगों को जमीन से बेदखल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *