राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस लाइन परिसर में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 चुनावी परीकरण के दौरान नालंदा जिला थाना मानपुर के प्रभु बीघा गांव निवासी होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो कि अचानक हृदय गति रुकने के कारण अचानक जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अन्य होमगार्ड एवं स्थानीय पुलिस की मदद से होमगार्ड रामजी प्रसाद को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। सदर अस्पताल में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो के रूप में पहचान हुई है। नालंदा जिले से यहां किशनगंज लोकसभा चुनाव के लिए आए थे। अचानक जमीन पर गिर पड़ा जिसे अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। मृतक होमगार्ड के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। आगे की प्रक्रिया जारी है।