सारस न्यूज, वेब डेस्क।
शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में छात्रों को लू से होने वाले खतरों और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कुछ विद्यालयों में इससे संबंधित मॉकड्रिल भी आयोजित की गई ताकि बच्चे व्यवहारिक रूप से इससे निपटने के तरीके सीख सकें।
आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में लू यानी तेज और शुष्क गर्म हवा से कैसे सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने लू के दुष्प्रभावों को समझाते हुए कहा कि यह शरीर से तरलता की मात्रा कम कर देती है, जिससे शरीर में पानी की भारी कमी हो सकती है और स्थिति गंभीर हो सकती है।
उन्होंने सुझाव दिया कि बच्चों को दिन के सबसे गर्म समय—दोपहर 12 से 3 बजे तक—बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। साथ ही, हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनने, सिर को ढक कर रखने और अधिक से अधिक पानी, नींबू पानी, आम पना व ओआरएस जैसे तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी।
इस जागरूकता अभियान के दौरान सभी शिक्षक और छात्र सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को गर्मी से जुड़ी आपात स्थितियों के प्रति सजग बनाना था।