Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।


समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट निस्तारण और सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि कम्पोस्ट निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए।

रमजान नदी क्षेत्र में जल प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से नाला आउटलेट की वर्तमान स्थिति का विस्तृत मानचित्र तैयार करने का आदेश दिया गया, जिससे आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

नगर निकाय को जिले में कचरा डंपिंग स्थलों की संख्या, उपलब्ध मजदूरों, स्वीपरों, ड्राइवरों तथा संपूर्ण कार्य प्रबंधन का अद्यतन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया।

जिला पदाधिकारी ने जिले के 5 से 10 प्रमुख अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण कर बायोमेडिकल अपशिष्ट के संग्रहण, निस्तारण और सुरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा करने का निर्देश दिया। इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

इसके अलावा, पथरी एवं बालू परिवहन से होने वाले वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सभी वाहनों पर ग्रीन कवर अनिवार्य रूप से लगाने और इस व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए लाउडस्पीकर व अन्य माध्यमों के उपयोग के निर्देश दिए गए। नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगले तीन से चार महीनों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध को पूर्णतः लागू करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *