सारस न्यूज, वेब डेस्क।
हलीम चौक, कदम रसूल के पास शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। एक बेकाबू टेंपो की टक्कर में बाइक सवार 40 वर्षीय ललन लाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चचेरे भाई जितेंद्र लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत स्थित फुलवारी गांव के निवासी थे और पश्चिम बंगाल से लौट रहे थे। रास्ते में कदम रसूल के पास उनकी बाइक को एक तेज़ रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने ललन लाल सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि जितेंद्र का इलाज जारी है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। जैसे ही उन्होंने ललन का शव देखा, घर में कोहराम मच गया। घायल जितेंद्र ने बताया कि उनकी शादी 21 अप्रैल को होनी थी और वे अपने चचेरे भाई ललन के साथ शादी की तैयारी के सिलसिले में जनता पलंग देखने गए थे। लौटते समय यह हादसा हो गया। जब जितेंद्र को अपने भाई की मौत की जानकारी मिली, तो वह भी फूट-फूटकर रोने लगे।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, दुर्घटना में शामिल टेंपो और बाइक को भी ज़ब्त कर लिया गया है।