राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ किशनगंज शाखा के बैनर तले गृह रक्षा वाहिनियों के द्वारा किशनगंज मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के समीप अपनी मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। गृह रक्षा वाहिनी किशनगंज के अध्यक्ष अमल किशोर यादव ने कहा कि हमारी मुख्य मांगें हैं कि न्यायालय के आदेशानुसार समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए एवं पुलिस बल के समान अवकाश प्रदान किया जाए। पुलिस बल की तरह समय-समय पर महंगाई भत्ता दिया जाए। गृहरक्षकों को सेवानिवृत्त राशि ₹1.5 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख किया जाए। अनुग्रह अनुदान की राशि ₹4 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख की जाए। प्रति वर्ष पुलिस बल के समान वर्दी भत्ता दिया जाए। कर्तव्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार होने पर कर्तव्य भत्ता दिया जाए। मृतक गृहरक्षक के आश्रित की शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास ही रखी जाए एवं उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।