Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गृह रक्षकों ने किशनगंज में धरना देकर रखीं अपनी मांगें, समान वेतन और भत्तों पर दिया जोर।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज में सोमवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई के बैनर तले गृह रक्षकों ने अंबेडकर टाउन हॉल परिसर के पास धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी कई लंबित मांगों को सरकार के समक्ष रखने की अपील की।

संघ के जिलाध्यक्ष अमल किशोर यादव ने कहा कि गृहरक्षक लंबे समय से न्यायालय के आदेशानुसार “समान कार्य के लिए समान वेतन” की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृहरक्षकों को भी पुलिस बल की तरह अवकाश, महंगाई भत्ता और वर्दी भत्ता मिलना चाहिए।

गृहरक्षकों की मुख्य मांगें

  • न्यायालय के निर्देशानुसार समान काम का समान वेतन लागू किया जाए।
  • पुलिसकर्मियों की तरह अवकाश और समय-समय पर महंगाई भत्ता दिया जाए।
  • सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली राशि 1.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाए।
  • अनुग्रह अनुदान 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाए।
  • प्रतिवर्ष वर्दी भत्ता पुलिस बल के समान मिले।
  • कर्तव्य के दौरान दुर्घटना या बीमारी की स्थिति में विशेष भत्ता दिया जाए।
  • मृतक गृहरक्षक के आश्रित के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास ही रखी जाए और अनुकंपा नियुक्ति सुनिश्चित हो।

धरना प्रदर्शन के दौरान गृहरक्षकों ने नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *