सारस न्यूज, राहुल कुमार, किशनगंज।
किशनगंज शहर के पश्चिम पाली स्थित दफ्तरी होंडा शोरूम में दफ्तरी के चियरमेन राजकरण दफ्तरी के द्वारा प्रथम विजेता लाभुक को होंडा शाइन बाइक दिया गया। वहीं किशनगंज जिले व अन्य जिले के विजेताओं ने वहां पहुंचकर कूपन के माध्यम से अपना उपहार प्राप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार बीते धनतेरस व दिवाली के अवसर पर ग्राहकों ने दफ्तरी होंडा शोरूम, दफ्तरी मॉल, दफ्तरी पैलेस से बाइक, कपड़ों, घर की सजावट के लिए फर्नीचर की खरीदारी की थी और ग्राहकों को कूपन दिए गए थे। वहीं दफ्तरी पैलेस में कूपन का बीते रविवार को लकी ड्रॉ किया गया। इस लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम विजेता ग्राहक मोहम्मद अनसूर साथमारी गांव निवासी को दफ्तरी के चियरमेन राजकरण दफ्तरी के द्वारा पश्चिम पाली स्थित होंडा शोरूम में बाइक दिया गया। वही प्रथम प्राइस के तौर पर बाइक जीतने वाले विजेता मोहम्मद अनसूर आलम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि दफ्तरी के द्वारा जो लकी ड्रा के माध्यम से बाइक मिली है मैं अत्यधिक इससे प्रसन्न हूं। चियरमेन राजकरण दफ्तरी, मनीष दफ्तरी, विनीत दफ्तरी, रोहित दफ्तरी व अन्य दफ्तरी परिवार एवं गण्यमन लोग मौजूद थे।