• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गौरव का पल: टीबीटी मंच पर शिक्षकों को मिला सम्मान और संस्कृतिक रंग।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


किशनगंज के माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के भव्य सभागार में आज टीबीटी (Teachers By Teachers) मंच द्वारा प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के कुल 200 उत्कृष्ट शिक्षकों और शिक्षिकाओं को उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

किशनगंज जिले से चुने गए 80 श्रेष्ठ शिक्षक
इस समारोह में किशनगंज जिले से कुल 80 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पहचाने गए हैं।

सांस्कृतिक प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम की खूबसूरती उस वक्त और भी बढ़ गई, जब शिक्षिकाओं ने पारंपरिक ‘सामा-चकेवा’ गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर सजीव कर दिया। दर्शकों ने इस प्रस्तुति को खूब सराहा।

कार्यक्रम की सफलता में इन शिक्षकों की अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में किशनगंज जिले के समर्पित शिक्षकों का अहम योगदान रहा। जिनमें बिन्दु कुमारी भारती, विनोद मोहन यादव, पद्मा भारतीय, कुमारी कुसुमलता, कहकशाँ प्रवीन, मुमताज खान, हारुण सहित कई अन्य शिक्षक शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *