सारस न्यूज, वेब डेस्क।
नशामुक्ति दिवस के मौके पर बिहार पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास से एक किलो हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवाई में पकड़े गए तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शिवरामपुर निवासी बलिराम चौरसिया और बिहार के मुजफ्फरपुर की ललिता देवी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह हेरोइन मणिपुर से लाई जा रही थी और इसकी डिलीवरी मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दी जानी थी।
इस पूरे मामले का खुलासा किशनगंज एसपी सागर कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि STF और किशनगंज पुलिस की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तत्काल छापेमारी की गई और तस्करों को दबोच लिया गया।
एसपी ने यह भी कहा कि नशामुक्ति दिवस के अवसर पर इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई यह दर्शाती है कि पुलिस नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
यह कार्रवाई राज्य में नशे के खिलाफ जारी मुहिम को नई ताकत देने वाली मानी जा रही है।