राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत पाटकोई गांव में मोहम्मद अमीन की बकरी पड़ोस के घर में चली गई थी। इस दौरान मोहम्मद अमीन अपनी बकरी को लाने के लिए पड़ोसी के घर गए तो पड़ोस के लोगों ने मोहम्मद अमीन पर हमला कर दिया। बीच बचाव में मोहम्मद अमीन की पत्नी परवीन आई तो उसके साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में दोनों पति-पत्नी को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया। वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उचित इलाज किया गया।
