Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांचल की बदहाली दूर करनी है तो अपनी पार्टी जरूरी है, बोले मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

सीमांचल क्षेत्र की बदहाली दूर करने की मुहिम के तहत अलग पार्टी का निर्माण की दिशा में प्रयासरत बहादुरगंज नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान की अध्यक्षता में रविवार को नप के रजिस्ट्री ऑफिस के समीप स्थित रहमान कॉम्प्लेक्स में एक बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया एवं सीमांचल वासियों की राजनैतिक पिछड़ापन, क्षेत्र की बदहाली, पार्टी नामकरण, राजनीति में उसका अस्तित्व क्या है? इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं बैठक में वसीकुर रहमान ने कहा कि हम सीमांचल वासी देश की आजादी से अब तक दूसरी पार्टियों के झंडे ढोते रहे हैं और आंख बंद कर उनका समर्थन करते रहे हैं साथ ही साथ अपना अनमोल वोट देकर उनकी सरकार बनाते रहे हैं। लेकिन बदले में इन पार्टियों ने हमारी बदहाली दूर करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अपने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने की जरूरत है। इसके लिए अपनी एक पार्टी हो जिसके बल पर हम सीमांचल की बदहाली को दूर कर सकते हैं।

उन्होंने आह्वान किया कि सीमांचल वासियों को एक प्लेट फार्म में आकर जाति, धर्म, ऊंच नीच और बिरादरी की बातों को छोड़ कर संकल्प लें कि हम भी एक अपनी राजनैतिक पार्टी बनाएं और अपनी सियासी झंडे को बुलंद करें। अपने सीमांचल की तरक्की और मुस्तबिल को खुद अपने हाथों से संवारें। उन्होंने कहा कि सीमांचल का किशनगंज जिला आज हर दृष्टिकोण से पिछड़ा है। जहां मात्र दो डिग्री कॉलेज है। शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग हर क्षेत्र में पिछड़ा है। बैठक के दौरान नई पार्टी के निर्माण की सहमति बनी है जो पूरी तरह सेक्युलरिज्म का पालन करे। बैठक में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, मुखिया तनवीर आलम, अलमास बदर, पार्षद प्रिंस आजम, राजू हरिजन, संजय भारती, नईमुद्दीन, आफताब आलम, मोहसिन आलम, शकील अंसारी, सबीह अनवर, वसीम अंसारी, संतोष कुमार, मास्टर अंजार नईमी, साजिद आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *