Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लापरवाही के कारण सदर अस्पताल किशनगंज में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में चार महीने से लटक रहा ताला।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से बनी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बीते करीब चार महीनों से ताला लटक रहा है और आक्सीजन प्लांट बंद रहने के कारण मरीजों की बढ़ी परेशानी। जबकि कोरोना की पहली लहर में वर्ष 2020 में आक्सीजन की किल्लत के बाद पीएम केयर्स फंड से हैदराबाद की कम्पनी द्वारा राज्य के कुल नौ जिले में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया था। जिसमें से किशनगज जिला का सदर अस्पताल भी शामिल हैं। जिले के सदर अस्पताल में हैदराबाद की कम्पनी के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार भी हुआ और विधिवत् संचालन प्रारंभ हुआ। सदर अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों तक ऑक्सीजन की किल्लत पर विराम लग चुका था। लेकिन वर्तमान में जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बीते चार महीनों से बंद पड़ा है। ऑक्सीजन प्लांट बंद रहने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों के बेड तक पहुंचे वाली पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई बाधित है।

इस बाबत ऑक्सीजन प्लांट के नोडल अधिकारी सह स्वास्थ्य समिति के उपाध्यक्ष डॉ.अनवार हुसैन ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट में तकनीकी खराबी के कारण बीते 19 अगस्त 2023 से बंद पड़ा है। प्लांट की मरम्मती के लिए हैदराबाद की कम्पनी से कई बार पत्राचार माध्यम से शिकायत की गई है। अब जाकर कम्पनी से जबाव मिला है कि चार -पांच दिनों में टेक्नीशियन यहां आ जाएगा और तकनीकी खराबी दूर होने के पश्चात फिर से प्लांट चालू हो जाएगा। वर्तमान में आवश्यकतानुसार बाहर से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है।

उल्लेखनीय है कि चीन में फैले एक बायरस को लेकर भारत में टेंशन बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी देशों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है। सभी देशों ने इन गाइडलाइन्स को देखते हुए अपने-अपने देशों में तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक परामर्श जारी करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जिसमें उनसे सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारियों की तत्काल समीक्षा करने का आग्रह किया गया है। बीते गुरूवार को जिले के सदर अस्पताल में राज्य स्वास्थ्य समिति के एसपीओ चाइल्ड हेल्थ डॉ विजय प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सदर अस्पताल के एसएनसीयू, एनआरसी, लेबर रूम एवं ओटी का औचक निरीक्षण भी किया मगर बंद पड़े पीएसए आक्सीजन प्लांट पर नजर पहुंची नहीं या जानकारी नहीं दिया गया यह बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *