राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल पर शनिवार को सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी कारोबार का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने पटना और रांची से आ रही दो बसों से लॉटरी की भारी खेप बरामद की है।
पुलिस ने कुल अठारह पेटियों में भरी लाखों रुपये मूल्य की लॉटरी जब्त की है। इस मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिन पर आरोप है कि वे बस चालकों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, यह लॉटरी पटना से बस में लोड की गई थी और किशनगंज में डिलीवरी होनी थी। रास्ते में सिंघिया चौक पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने बस को रोका और चालक पर दबाव बनाया। इसके बाद जब बस टर्मिनल पहुंची, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

अवर निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने बसों की तलाशी ली और बड़ी मात्रा में लॉटरी जब्त की। साथ ही, मौके से चार युवकों को हिरासत में लिया गया और एक स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जब्त लॉटरी नकली हो सकती है। फिलहाल, पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया लॉटरी अवैध और संभवतः नकली प्रतीत हो रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।