राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत बंद का असर किशनगंज में भी देखा गया। आज पूरे देश में SC/ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को भीम आर्मी के बैनर तले कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन प्राप्त हुआ है। किशनगंज में सुबह से ही भारत बंद का असर दिखने लगा था। वीर कुंवर बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 को बंद कर दिया गया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बंद समर्थकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का वे विरोध कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि एक अध्यादेश लाकर इस मुद्दे को खारिज किया जाए। यह विरोध प्रदर्शन केवल किशनगंज ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में देखा जा रहा है। यदि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया, तो यह विरोध प्रदर्शन आगे चलकर और भी उग्र हो सकता है।