Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्य संस्कृति पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।


जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं निर्देश दिए गए:

कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण की स्थिति, संचिकाओं के निर्गमन एवं प्रस्तुतीकरण की प्रगति, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अनुपालन की समीक्षा, नीलाम पत्रवाद, माननीय न्यायालय वाद, आपदा राहत, एसी एवं डीसी विपत्र, लोक शिकायत एवं अनुशासनात्मक कार्रवाइयों की प्रगति, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड, सीएम जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति, सेवांत लाभ, अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अन्य लंबित प्रतिवेदनों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि वे सभी कार्यालयों का लॉक बुक (Lock Book) का सघन निरीक्षण कर निर्धारित समयावधि के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करें।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निष्पादन करें एवं रिकवरी की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही छात्रों द्वारा जमा की गई राशि की स्वीकृति प्रक्रिया को शीघ्र सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक में न्यायालय वादों के संदर्भ में विशेष चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि माननीय न्यायालय में लंबित वादों, विशेषकर CWJC मामलों में गंभीरता से कार्रवाई कर समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। संबंधित विभागों को नियमित रूप से अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *