• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्य संस्कृति पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

समाहरणालय, किशनगंज
(सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय)

प्रेस विज्ञप्ति 529, दिनांक 04.08.2025

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा एवं निर्देश दिए गए:

कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण की स्थिति, संचिकाओं के निर्गमन एवं प्रस्तुतीकरण की प्रगति, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अनुपालन की समीक्षा, नीलाम पत्रवाद, माननीय न्यायालय वाद, आपदा राहत, एसी एवं डीसी विपत्र, लोक शिकायत एवं अनुशासनात्मक कार्रवाइयों की प्रगति, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड, सीएम जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति, सेवांत लाभ, अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अन्य लंबित प्रतिवेदनों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में नीलामी प्रक्रिया से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नीलाम से संबंधित सभी रिकवरी की गई धनराशि, चाहे वह कितनी भी हो, उसे तत्काल छात्र ऋण (Student Credit Card) मद में जमा कराया जाए। साथ ही, छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अधिकाधिक नोटिस निर्गत करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा नीलामी पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुराने मामलों (oldest cases) का शीघ्रातिशीघ्र निष्पादन करें ताकि लंबित मामलों में कमी लाई जा सके। साथ ही, नीलामी से संबंधित कुर्की-जप्ती प्रक्रिया के लिए शीघ्र ही मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी करने की बात कही गई।

बैठक के दौरान गजेटियर निर्माण को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग की स्थिति, जिला बनने से पहले एवं बाद की जानकारी सहित विभागीय उपलब्धियों (Achievements) को समाहित करते हुए विस्तृत विवरण तैयार कर बुधवार तक सामान्य शाखा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि गजेटियर एक ऐतिहासिक दस्तावेज होता है, अतः इसे गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण विवरण भेजा जाए।

विभागीय निदेशानुसार, राजस्व से संबंधित बारंबार हो रही त्रुटियों के निदान हेतु निर्देश दिया गया कि प्रत्येक घर में भूमि रिकॉर्ड (Land Record) की पर्ची प्रदान की जाएगी तथा नागरिकों से त्रुटि-सुधार हेतु आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों के सफल आयोजन हेतु अन्य विभागों से भी सहयोग लिया जाएगा, और सभी संबंधित पदाधिकारियों को कैंपों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि वर्तमान में निर्वाचन अवधि प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे में कोई भी पदाधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी श्री रविशंकर तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *