Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्य प्रणाली पर अहम बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभागीय कार्य संस्कृति को मजबूत करना और अनुशासन को और सख्ती से लागू करना रहा। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए।

बैठक के दौरान डीएम ने सभी विभागों की रिपोर्ट का गहन विश्लेषण किया और कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इनमें कर्मियों की कर्मपुस्तिका संधारण, फाइलों की गति एवं प्रस्तुतिकरण, बायोमेट्रिक उपस्थिति का अनुपालन, लंबित नीलाम पत्र, न्यायालयीन वाद, आपदा प्रबंधन से जुड़ी कार्यवाही, एसी व डीसी बिल, जनशिकायतें, अनुशासनात्मक कार्रवाई, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त और मानवाधिकार आयोग से संबंधित लंबित प्रकरणों के निपटारे की स्थिति शामिल रही। इसके साथ ही सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड और मुख्यमंत्री जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा भी की गई।

डीएम ने निर्देश दिया कि विशेषकर नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बकाया राशि जमा नहीं करने वाले लाभुकों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई विभागीय आदेशानुसार की जा सकती है। साथ ही, रिकवरी की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के किसी भी स्थिति में ट्रेजरी से वेतन भुगतान संभव नहीं होगा। विशेष रूप से फील्ड में कार्यरत अधिकारियों की उपस्थिति का सत्यापन जिला गोपनीय शाखा द्वारा किया जाएगा। पशुपालन विभाग से संबंधित टीए (TA) मामले पर विभागीय स्तर से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्रवाई प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराएं और विभागीय पत्राचार के लिए प्रत्येक विभाग अपना अधिकृत ई-मेल आईडी उपलब्ध कराए। इसके अलावा, उत्पाद विभाग से प्राप्त वाहनों की सूची का शीघ्र मूल्यांकन कर डीटीओ कार्यालय द्वारा रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया गया।

बैठक के दौरान डीएम ने पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष बल दिया। बैठक में डीडीसी श्री स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *