• Thu. Jan 15th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य संस्कृति पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित।


सारस न्यूज, किशनगंज।


जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं निर्देश दिए गए:

कर्मियों की कर्म-पुस्तिका संधारण की स्थिति, संचिकाओं के निर्गमन एवं प्रस्तुतीकरण की प्रगति, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अनुपालन की समीक्षा, नीलाम पत्रवाद, माननीय न्यायालय वाद, आपदा राहत, एसी एवं डीसी विपत्र, लोक शिकायत एवं अनुशासनात्मक कार्रवाइयों की प्रगति, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड, सीएम जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति, सेवांत लाभ, अंतर-विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अन्य लंबित प्रतिवेदनों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान एचआरएमएस पोर्टल पर कैडर मैपिंग की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन विभागों का कैडर मैपिंग कार्य अभी तक लंबित है, वे अगले दो दिनों के भीतर इसे पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवकाश का आवेदन केवल एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ही करने का सख्त निर्देश दिया गया।

उन्होंने सेवा इतिहास अद्यतन को अत्यंत आवश्यक बताते हुए निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों का सेवा रिकॉर्ड पूर्ण रूप से अद्यतन किया जाए, ताकि सभी विभागीय जानकारी अद्यतन एवं पारदर्शी रहे।

बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन तथा विशेष विकास शिविर के अंतर्गत पंजीकृत एवं लंबित सभी आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश भी दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें तथा प्रतिदिन संध्या में वीसी के माध्यम से आयोजित होने वाली निर्वाचन संबंधी बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। उन्होंने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह भी बताया गया कि दिनांक 11.07.2025 से 17.07.2025 तक मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत ‘लर्निंग सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस अवधि में सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी i-Got प्लेटफॉर्म पर निबंधन करते हुए इच्छानुसार ऐच्छिक एवं अनिवार्य कोर्स पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

सभी अधिकारियों को कम से कम 4 घंटे का लर्निंग कोर्स पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छानुसार पाठ्यक्रम का चयन करें तथा आईटी मैनेजर से समन्वय स्थापित कर किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाइयों का त्वरित समाधान कराएं। साथ ही, सभी कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण में शामिल होने एवं आज ही निबंधन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी श्री रविशंकर तिवारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *