• Tue. Jan 6th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्य संस्कृति पर डीएम की महत्वपूर्ण बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं के निर्गमन एवं प्रस्तुतीकरण, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अनुपालन, नीलाम पत्रवाद, न्यायालय वाद, आपदा राहत, एसी एवं डीसी विपत्र, लोक शिकायत, अनुशासनात्मक कार्रवाई, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड एवं सीएम जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे Transit शाखा का भ्रमण कर आगत पंजी के साथ कम-से-कम 10 पत्रों का रैंडम मिलान कर विधिवत जांच करें। साथ ही कार्यालय व्यवस्था का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा सभी प्राप्त पत्रों पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण अनुपालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।

पुराने मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित थानों से समन्वय स्थापित कर सबसे पुराने मामलों (Oldest Cases) का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि सप्ताह में कम-से-कम एक दिन मामलों को व्यवस्थित कर कोर्ट की तर्ज पर सुनवाई की जाए तथा सर्टिफिकेट मामलों की सुनवाई के लिए सप्ताह में 2 से 3 दिन निर्धारित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने CM डैशबोर्ड पर लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बैठक में SDRF भवन में स्थायी बिजली आपूर्ति, बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य, पश्चिमपाली से चुड़ीपट्टी तक सड़क मार्ग में बिजली पोल शिफ्टिंग, हालामाला क्षेत्र से संबंधित बिजली कार्य सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई, जिस पर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त विभागीय जांच से संबंधित प्राप्त प्रतिवेदनों की समुचित जांच कर ससमय रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यों में अनावश्यक विलंब एवं लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी पदाधिकारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, एडीएम आपदा प्रबंधन, एडीएम विभागीय जांच, डीडीसी श्री प्रदीप कुमार झा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती सुनीता कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *