Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में विधानसभा चुनाव को लेकर इंटेलिजेंस कमेटी की अहम बैठक, शांति व्यवस्था और सुरक्षा रणनीतियों पर गहन मंथन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला इंटेलिजेंस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल राज ने की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, बी.एस.एफ., एस.एस.बी., सीमा शुल्क, उत्पाद विभाग, जिला खुफिया इकाई समेत विभिन्न सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान चुनाव पूर्व कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील व सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

चेकिंग अभियान और सीमा सीलिंग पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टाउन एरिया में व्यापक डोमिनेशन अभियान चलाया जाए ताकि किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर समय रहते रोक लगाई जा सके। नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में शराब तस्करी पर पूर्ण रोक के लिए निगरानी तंत्र को और मजबूत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदान तिथि से 1-2 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय व अंतरजिला सीमाओं को पूरी तरह सील किया जाएगा।

नदी पार क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था

जिले के उन मतदान केंद्रों की पहचान की गई है जो नदी पार स्थित हैं। वहां मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में सिविलियन और मोटर बोट की व्यवस्था की जाएगी। एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षाबलों की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

कैश, ड्रग्स और हथियारों पर कड़ी निगरानी

चुनाव से पहले अवैध नकदी, हथियार, शराब व नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए सीजर अभियान को और सख्त व परिणामोन्मुख बनाने के निर्देश दिए गए। ₹50,000 से अधिक नकद लेनदेन पर विशेष नजर रखने और संदिग्ध मामलों में तत्काल इंटरसेप्शन की कार्रवाई की जाएगी।

13 स्थानों पर विशेष चेकिंग पोस्ट की स्थापना

जिले में 13 चिन्हित स्थलों पर विशेष चेकिंग पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि अगले एक महीने तक संयुक्त अभियान चलाकर जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जाए।

बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परस्पर समन्वय बनाए रखने, चुनावी प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने और हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *