Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका: डीपीआरओ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

राज्य के विकास में पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। अगर सरकार और पत्रकार मिलकर काम करें तो निश्चित रूप से जिले के विकास की गति में और तेजी आ जाएगी। सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही हैं उनके बारे में पूरी प्राप्त करें, अगर जानकारी में कुछ कमी है तो बेहिचक मुझसे पूछे, सरकार हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जहां तक पीरामल फाउंडेशन की बात है उनका यह एक सराहनीय कदम है। यह संस्था सरकार से मिलकर काम कर रही है, इससे निश्चित रूप से राज्य और केन्द्र दोनों को लाभ मिलेगा। यह जानकारी जिला जन सूचना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रेस क्लब में मंगलवार को पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पत्रकारों के साथ हुई बैठक में दी।

इस मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मो. मिन्हाजउद्दीन ने बताया कि सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चल रही है उनकी पूरी जानकारी मैं आप सभी पत्रकारों को आज ही व्हाट्शप ग्रुप में दे दूंगा। अगर कुछ समझने में परेशानी हो तो जरूर हमें बताएं। सरकार भी चाहती है कि सरकारी की सभी योजनाएं अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने आगे बताया कि सरकार दिब्यांग लोगों को भी हर तरह से सहयोग करने को तैयार है। जल्द ही चिन्हित किए जा रहे दिव्यांगों को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर आम लोगों के जीवन में सुधार करना है तो निश्चित रूप से सभी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचना बेहद जरूरी है।

इस मौके पर वरीय कार्यक्रम प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि देश के साथ -साथ राज्य और जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन छह चैनलों को लेकर एक ऐसा प्लेटफार्म बना रही है जो सब मिलकर जिले के विकास में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर पीरामल फाऊउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, निशांत कुमार और सैयद मुख्तार मोनीश और प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा उपस्थित थे।

पीरामल फाउंडेशन के मीडिया सीओई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीरामल स्वास्थ्य एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो पुरे देश में सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है। साथ ही बिहार में भी राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आदि सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य कर रही है।
संस्था के पीएल निशांत कुमार और सैयद मुख्तार मोनीश ने बताया कि संस्था का मानना है कि जब तक ये सभी चैनल एक प्लेटफॉम पर नहीं आएंगे तब तक जिले का संर्वार्गिण विकास में तेजी नहीं आएगी। इसी को देखते हुए आज फाउंडेशन द्वारा मीडिया के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही सभी की सहमति से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *