सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
ठाकुरगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर एलआरपी चौक के समीप, एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार एवं खनन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ठाकुरगंज की ओर से आ रही बालू लदी चार ओवरलोड डंपरों को जब्त कर उन्हें बहादुरगंज थाना के सुपुर्द किया। इस कार्यवाही से ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल उत्पन्न हो गया है।
बताते चलें कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला के निर्देश पर बीते दिनों बिहार-बंगाल सीमा स्थित गलगलिया चेकपोस्ट के समीप एक चौकी का निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। उक्त चौकी में आठ घंटे की शिफ्ट के आधार पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। बावजूद इसके, सीमापवर्ती क्षेत्रों से बालू, गिट्टी एवं बेडमिसाली लदे ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं लग पाना प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है। सूत्रों के अनुसार, प्रतिदिन दर्जनों ओवरलोड ट्रक विभागीय अधिकारियों की आंख में धूल झोंककर इस मुख्य मार्ग से होकर गुजर जाते हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि उक्त कार्यवाही में जब्त सभी डंपरों का वजन कराकर उनके कागजात को परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के कार्यालय भेजा जाएगा, ताकि उनसे सरकारी नियमानुसार जुर्माना वसूला जा सके।