सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।
आपसी विवाद में 2 पक्षों में हुई खूनी झड़प, घायल व्यक्तियों का किशनगंज सदर में चल रही इलाज। लिखित आवेदन मिलने पर जांच में जुटी पुलिस। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ फूलबाड़ी गांव में मंगलवार को दबंगो ने एक पक्ष के दो लोगों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। छत्तरगाछ पुलिस कैम्प से पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र-बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण मे किया। पुलिस टीम के द्वारा घायलों को तुरंत उपचार के लिए रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया है।
घटना के सम्बंध में पीड़ित की पत्नी साजिदा खातून ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। पूरा मामला,छत्तरगाछ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक अंतर्गत फुलबाड़ी गांव का है। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे मो0 नाजिम के घर के सामने शौकत अली एवं बहु के बीच झगड़ा-झंझट हो रहा था। अपनी जान बचाकर महिला मो0 नाजिम के घर मे चली गयी। इसी बात को लेकर स्थानीय वार्ड सदस्य मो0 फारूक से मो0 नाजिम रास्ते मे बातचीत कर रहे थे और स्थिति बिगड़ गयी। आरोपित शौकत अली पिता इमाम हुसैन,मुख्तार पिता शौकत अली,शमा परवीन पिता शौकत अली,हुमेरा पति शौकत अली अचानक मो0 नाजिम पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। बीच-बचाव करने आये एक अन्य युवक शमशेर उर्फ बुधवा को भी पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपित शौकत अली पर अपनी बहु को प्रताड़ित करने के सम्बंध में कांड संख्या 70/24 भी पहाड़कट्टा थाना में दर्ज कराया गया था।
ईधर मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कैम्प छत्तरगाछ से एसआई शिव पूजन सिंह, एसआई कौशल कुमार मौके पर पहुँचे और अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए छत्तरगाछ ओपी प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर कांड संख्या 107/ 24 के तहत प्राथमिकी दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।