Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में विधानसभा चुनाव ड्यूटी से चिकित्सा आधार पर कार्यमुक्ति के लिए 90 कर्मियों का हुआ परीक्षण, 43 अनफिट घोषित।

सारस न्यूज, किशनगंज।


आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में किशनगंज जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निर्वाचन कार्यों से चिकित्सा कारणों से कार्यमुक्ति की मांग करने वाले कर्मियों/पदाधिकारियों की जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा आज सदर अस्पताल, किशनगंज में परीक्षण कार्य संपन्न किया गया।

इस मेडिकल बोर्ड की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज ने की। बोर्ड में डॉ. मो. अनवर हुसैन (सर्जन), डॉ. उर्मिला देवी (फिजिशियन), और डॉ. कुंदन आनंद (पदाधिकारी, NCDO) सदस्य के रूप में शामिल थे। साथ ही, सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से आवश्यक चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई थी।

जांच के लिए कुल 90 कर्मियों को बुलाया गया था, जिनमें से 26 कर्मी अनुपस्थित रहे। शेष 64 कर्मियों में से 43 को मेडिकल बोर्ड ने निर्वाचन ड्यूटी के लिए अनफिट घोषित किया, जबकि 21 कर्मी फिट पाए गए।

सभी उपस्थित कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के बाद बोर्ड द्वारा उनके स्वास्थ्य प्रतिवेदन तैयार कर कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सौंप दिए गए हैं। इन प्रतिवेदनों के आधार पर अंतिम निर्णय अनुमोदन के उपरांत लिया जाएगा।

इस अवसर पर कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *