सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के कुट्टी पंचायत के कुट्टी गांव में सांसद डॉ. जावेद आजाद और विधायक हाजी इजहार असफी ने संयुक्त रूप से पुल निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया। यह पुल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेज तीन के अंतर्गत बगलबाड़ी पंचायत के मस्जिदगढ़ पोखर से कुट्टी गोला सड़क पर दो करोड़ चार लाख रुपये की लागत से बनेगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. जावेद आजाद ने कहा कि पूरे बिहार में सबसे अधिक पुल-पुलिया का कार्य हमारे क्षेत्र में हुआ है। उन्होंने कहा कि इस विकास कार्य को अमलीजामा पहनाने में हमारे गठबंधन के विधायकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास ही उनका उद्देश्य है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी, जहांगीर आलम, प्रवेज आलम, मोजीबूर रहमान, जाहिद हुसैन, मुख्तार आलम, नूरसेद आलम, शाहरजा, सायम प्रवेज, दीपक कुमार सिन्हा, मुश्ताक अहमद, नौशाद आलम, शाहनवाज हैदर, तहजीब आलम, नाहीद आलम, सद्दाम हुसैन, कमरुद्दीन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।